सांसद बंटी विवेक साहू का प्रयास;आज छिंदवाड़ा में लगेगा रोज़गार मेला नौकरी पाने के लिए लाएं आधार कार्ड, पैन कार्ड और 10वीं की मार्कशीट
सांसद बंटी विवेक साहू अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं को बेहतर रोज़गार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उनके इन प्रयासों का परिणाम है कि छिंदवाड़ा-पांढुरना ज़िले के युवाओं को बार-बार रोज़गार के सुनहरे अवसर मिल रहे हैं।
अब उनके आमंत्रण पर एक प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा शानदार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आज दिनांक 10/05/2025 को, शनिवार को, परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में ट्राइडेंट ग्रुप यार्न यूनिट स्पिनिंग द्वारा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।इस मेले में सैकड़ों युवाओं को चयन के बाद नौकरी पाने का मौका मिलेगा।
जरूरी दस्तावेज (नौकरी पाने के लिए साथ लाएं):
आधार कार्ड
पैन कार्ड
10वीं की अंकसूची
आयु सीमा:
सामान्य अभ्यर्थी: 18 से 25 वर्ष
कुशल कारीगर: 18 से 45 वर्ष
सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
संपर्क सूत्र:
योगेश शर्मा – 8349801369
विवेक मिश्रा – 8349801908
अनूप राठौर – 7024266258
