सांसद ने माचागोरा डैम खोलने लिखा पत्र,किसानो को सिंचाई का मिलेगा पानी,जानिए
सांसद ने माचागोरा डैम खोलने लिखा पत्र,किसानो को सिंचाई का मिलेगा पानी,जानिए
स्टॉपडेम भरने माचागोरा डेम से पानी छोड़ने सांसद ने कलेक्टर को लिखा पत्र
ख़बर छिंदवाड़ा: सांसद बंटी विवेक साहू ने चौरई क्षेत्र में स्टॉपडेम को भरने के लिए माचागोरा डेम से पेंच नदी में पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं । सांसद ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को लिखे पत्र में कहा कि चौरई विधानसभा एवं तहसील के हलाल, कोनापिंडरई, साजपानी, हिर्री, बेलपेठ, सहित आसपासी ग्रामीणों एवं किसानों ने सिंचाई के लिए उक्त क्षेत्र में पेंच नदी पर बने स्टापडेम भरने के लिये माचागोरा डेम के गेट खुलवाकर पेंच नदी में पानी छोड़ने का अनुरोध किया है ताकि पेंच नदी के आसपास के किसान खेतों की सिंचाई कर सकें।
ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में गेहूं और चने की फसल बड़े रकबे में लगाई गई है। इस सीजन में सिंचाई के लिए नदी में पानी नहीं छोड़ा गया है जिससे किसानों को परेशानी हो रही है।माचागोरा डेम के गेट खोलकर आवश्यक मात्रा में पानी छुडवाने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई सकेंगे।