सांसद ने महाकुंभ में सपरिवार लगाई डुबकी,छिंदवाड़ा के लिए मांगा आशीर्वाद

सांसद बंटी विवेक साहू ने रविवार को सूर्य की पहली किरणों के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में मौजूद जनसैलाब के बीच श्रद्धा और आस्था की पवित्र डुबकी लगाई।

इस दौरान सांसद श्री साहू ने कहा कि आज प्रातः तीर्थराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम में सूर्योदय पर दिव्य स्नान से पावित्र्य, मांगल्य की अनुभूति हुई। माँ गंगा, भगवान शिव से छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के प्रत्येक नागरिक के उज्जवल भविष्य एवं चौमुखी विकास के लिए मैं मंगल कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के इस भव्य, निर्मल आयोजन के लिए हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। यह आयोजन सनातन सभ्यता, संस्कृति और शाश्वत परंपराओं की जीवंतता का प्रतीक है। माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में स्नान का आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिये अत्यंत सौभाग्य की बात है। राज्य सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम के लिए अच्छी व्यवस्था की है। प्रशासन और पुलिस ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। हजारों श्रद्धालु सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे है, मैं उनकी सफल यात्रा की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि माँ गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आर्शीवाद दें।