सांसद ने कहा कांग्रेस के शासन काल में किसानों पर गोलियां चली

छिंदवाड़ा। स्थानीय पूजा लॉज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि किसानों एवं पशुपालकों के हित में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सांसद ने टैरिफ वॉर पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कठोर निर्णय लेकर देश के हितों की रक्षा की है। स्वदेशी अपनाने और किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को लेकर सरकार सतत प्रयासरत है। उन्होंने विपक्ष पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह विरोधियों की सोची-समझी साजिश है।

कांग्रेस शासनकाल पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा कि उस दौर में किसानों पर गोलियां चलीं और कर्जमाफी के नाम पर किसानों को सिर्फ प्रमाण पत्र दिए गए।

उन्होंने जिले में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी जिनमें 29 अगस्त से सांसद खेल महाकुंभ, 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस तथा 17 सितंबर से 25 दिसंबर तक 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं।

सांसद साहू ने बताया कि भाजपा सरकार में किसानों को हर योजना का लाभ मिल रहा है। जिले में सिंचित क्षेत्र दोगुने से ज्यादा बढ़ा है और नियमित रूप से यूरिया उपलब्ध हो रहा है। साथ ही बंद पड़ी कोयला खदानें, औद्योगिक क्षेत्र, नई ट्रेनें, रेलवे स्टॉपेज और हाईवे फोरलेन परियोजनाओं पर भी काम जारी है।

प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक रमेश दुबे सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।