सांसद निवास पर आज विशाल देवी जागरण, रामकुमार लख्खा देंगे भजनों की प्रस्तुति
छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू के निवास स्थान पर आज 25 सितंबर को शाम 7 बजे से विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लख्खा अपनी सुमधुर आवाज में देवी गीतों की प्रस्तुति देंगे।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित इस जागरण में श्रद्धालुओं और आमजनों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले और नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।