सांवरी पुलिस ने पिकअप वाहन से 14 गोवंश किए जब्त,ठूंस ठूंस करे थे गोवंश

लावाघोगरी, 8 मार्च 2025: सांवरी पुलिस ने आज दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 गोवंशों से भरा पिकअप वाहन जब्त किया, जो कत्लखाने ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रधानघोगरी में भाग्यश्री ढाबा के पास वाहन को पकड़ा। गोवंश क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे, पैर, मुंह और सींग रस्सियों से बंधे थे। पुलिस ने गोवंशों को जब्त कर चालक पर पशु क्रूरता और गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।