सहकारी और ग्रामीण बैंक में 15 जनवरी तक ₹20 और ₹436 में होगा दुर्घटना बीमा

सहकारी और ग्रामीण बैंक में 15 जनवरी तक ₹20 और ₹436 में होगा दुर्घटना बीमा

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को कवर करने चलाया जा रहा है अभियान

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक बीमा योजना है जो किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। यह एक साल का कवर है, जिसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है। यह योजना बैंकों/डाकघरों द्वारा पेश की जाती है और जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से संचालित की जाती है।इस ही क्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2024 तक जनसुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिकों को पीएम जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना में कवर करने के लिए अभियान चलाएं। ग्रामीण बैंक, ग्रामीण सहकारी बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मिलकर सभी ग्राम पंचायतों को जनसुरक्षा अभियान में जोड़ें। इन योजनाओं में मात्र 20 रूपए प्रति वर्ष एवं 436 रुपए प्रति वर्ष के प्रीमियम पर दुर्घटना होने अथवा कैजुअलिटी पर लाखों रूपए का कवर मिलता है। लोगों को जागरूक कर इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।