सलैया फैक्ट्री में अटैक से कर्मचारी की मौत अटैक पर उठ रहे सवाल, पुलिस कर रही जांच

सलैया फैक्ट्री में अटैक से कर्मचारी की मौत अटैक पर उठ रहे सवाल, पुलिस कर रही जांच

ख़बर छिंदवाड़ा: चांद थाना क्षेत्र के सलैया स्थित फैक्ट्री मंगलवार की शाम 7.30 बजे अटैक आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी की मौत पर अलग अलग बातें हो रही है। इससे अटैक पर सवालिया निशान रहे है। टीआई रवि अवस्थी का कहना है कि प्रथम दृष्टया अटैक से मौत होना बताया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणा का पता चल सकेगा। जानकारी अनुसार हर्षल पिता लीलाधर गोलाइत उम्र 30 साल सोनपुर बिछुआ का रहने वाला है। वह सलैया फैक्ट्री में काम करता था। हाल में वह छिंदवाड़ा में किराए के मकान में रह रहा था। रोजाना फैक्ट्री की बस से आना-जाना करता था। कल शाम 7.30 बजे उसकी अटैक आने से मौत हो गई। बुधवार की सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

अटैक या धमकाने से मौत?

सूत्रों से जानकारी मिली है कि मृतक ने फैक्ट्री में कुछ अवैध गतिविधियां देख ली थी। जिसके चलते उसे जमकर डराया धमकाया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उसके साथ मारपीट भी गई थी। इसके चलते उसे अटैक आया होगा ।