सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सावरवानी में खुलेगा दूसरा द्वार
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सावरवानी में खुलेगा दूसरा द्वार
सावरवानी आए टाइगर रिजर्व अधिकारियों की घोषणा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन गांव सावरवानी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन सावरवानी गांव से बफर में आवागमन का एक द्वार खोलने जा रहा है, जिसका सीधा फायदा यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा और गांव में रोजगार के कई नए अवसर भी खुलेंगे।
गत दिवस सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का एक दल आईएफएस अधिकारी के नेतृत्व में पर्यटन गांव सावरवानी पहुंचा और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा विकसित सभी होम स्टे का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यहां पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं और पर्यटन गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एक बड़ा हिस्सा जो बफर में आवागमन करता है वह सावरवानी गांव से लगा हुआ है लेकिन बफर में आवागमन के लिए बनाया गया गेट बरगोंदी सावरवानी से दस किलोमीटर दूर है जिससे पर्यटकों को असुविधा होती है। सभी परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बफर में आवागमन के लिए एक गेट सावरवानी से शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। यह गेट गांव सावरवानी से 500 मीटर दूर बफर में आवागमन के लिए खुलेगा। इससे गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों को बफर में भ्रमण के लिए दो विकल्प मिलेंगे।