सतना में अजीबोगरीब आय प्रमाण पत्र! 3 रुपये और शून्य आय के सर्टिफिकेट पर मचा हंगामा

मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रशासनिक लापरवाही का अजीब मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 3 रुपये वार्षिक आय और शून्य (0) रुपये आय के प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। जैसे ही ये सर्टिफिकेट सामने आए, पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गए।

 

जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और साफ किया है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि इतनी बड़ी चूक के पीछे किसकी लापरवाही सामने आती है।