सड़क हादसों में पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान,जाने किसे होगा फायदा?

सड़क हादसों में पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान,जाने किसे होगा फायदा?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस इलाज प्रदान करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की।

प्रमुख बातें :-

*कैशलेस इलाज स्‍कीम का ऐलान, 1.5 लाख रुपये का खर्च उठाएगी सरकार

*हिट एंड रन मामले में मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कैशलेस उपचार योजना का एलान किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर पुलिस को हादसे के 24 घंटे के अंदर सूचना दे दी जाती है तो सरकार इलाज का खर्च उठाएगी। इसके साथ ही उन्होंने हिट एंड रन के मामलों में भी पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपये तक मुआवजा देने की घोषणा की। 

अब सड़क हादसों के पीड़ितों को मोदी सरकार एक बड़ी राहत देने जा रही है। सड़क हादसों में कोई घायल होता है तो उसे  कैशलेस उपचार मिल सकेगा। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कैशलेस उपचार योजना का एलान किया। इसके तहत हादसों के पीड़ितों के सात दिन के इलाज का 1.5 लाख रुपये का खर्च सरकार स्वय वहन करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर पुलिस को हादसे के 24 घंटे के अंदर सूचना दे दी जाती है तो सरकार इनका  इलाज का खर्च उठाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है की हिट एंड रन के मामलों में भी मृत व्यक्ति के  परिवारजन को दो लाख रुपये तक मुआवजा देने की घोषणा की।