सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
ख़बर छिंदवाड़ा:देहात थाना क्षेत्र के सतनूर के रहने वाले युवक की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। घटना 1 जनवरी की बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार अशोक पिता मारोति मांडेकर उम्र 45 साल सतनूर का रहने वाला है। 1 जनवरी को वह सतनूर से गांगीवाड़ा आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची 108 से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पांच दिन तक चले इलाज के दौरान आखिरकार दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।