सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई यातायात सुधार पर हुई चर्चा
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई यातायात सुधार पर हुई चर्चा
ख़बर छिन्दवाड़ा: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें में सड़क परिवहन अधिकारी, यातायात डीएसपी, यातायात थाना प्रभारी और नगर निगम के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में मुख्यता रूप से शहर के यातायात और सड़क सुरक्षा उपायों पर व्यापक चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और टू-व्हीलर वाले को हेलमेट उपयोग पर जोर दिया जाने पर विचार विमर्श किया गया। वही यातायात के नियमों सख़्ती से पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए वही टू-व्हीलर चालकों के लिए जागरूकता अभियान के तहत नियम पालन कराने के निर्देश दिए गए।