संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से कराई गई फूलों की बारिश

संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से कराई गई फूलों की बारिश

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान मंगलवार सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ।

अब वैरागी अखाड़ों के संत संगम में स्नान करने के लिए निकले हैं। संगम जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। पर संगम तट पर नागा संन्यासियों का अद्भुत और अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है।मकर संक्रांति का स्नान पर्व अखाड़े का पहला अमृत स्नान है।

महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की गई।

अखाड़ों या हिंदू मठों के सदस्यों ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपना पहला स्नान मंगलवार को किया। इस अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम के नारे लगाए। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने पिछले काफी समय से तैयारी कर रखी थी। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी।

सरकारी आकड़े के अनुसार 2 बजे तक लगभग 2 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगा चुके है।