श्रीरामलीला में सांसद निभाएंगे राजा जनक की भूमिका: सांसद ने मंचन की खुद जताई इच्छा: 19 सितंबर से होगा मंचन
छिंदवाड़ा। छोटी बाजार स्थित मानस भवन श्रीराम मंदिर में शुक्रवार को श्रीरामलीला मंडल की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि बैठक में मंचन की रूपरेखा, नए नवाचारों और दशहरे की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक सतीश दुबे लाला ने की।
संरक्षक कस्तूरचंद जैन व राजू चरणागर ने आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के सुझाव रखे। वरिष्ठ कलाकार श्रांत चंदेल ने इस बार शामिल किए गए नए प्रसंगों और कलाकारों की तैयारियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष सुभाष साहू ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जबकि सचिव राजेंद्र आचार्य ने आमंत्रण पत्र और मंचन दृश्य का विमोचन कराया। बैठक का संचालन मयंक चौरसिया ने किया।
निर्णय लिया गया कि 19 सितंबर से प्रतिदिन रात 9 बजे से श्रीरामलीला का मंचन होगा। परंपरा अनुसार 2 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे दशहरा मैदान में रावण दहन और शोभायात्रा आयोजित की जाएगी।
सांसद का नया अंदाज
बैठक में सांसद विवेक बंटी साहू ने घोषणा की कि इस बार वे मंच पर राजा जनक की भूमिका निभाएंगे। यह पहला अवसर होगा जब छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक रामलीला में कोई सांसद कलाकार के रूप में नजर आएगा।