श्रावण मास की शिवरात्रि पर भद्रा में शुभता का संकेत आज का दिन शुभ कार्यों हेतु मिलाजुला रहेगा, राहुकाल से रहें सतर्क
श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज विशेष धार्मिक महत्त्व रखती है। यह दिन मासिक शिवरात्रि व्रत के रूप में मनाया जा रहा है। सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे मानसिक हलचल और भावनात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। पंचांगानुसार भद्रा का वास दोपहर 3:33 बजे तक स्वर्ग लोक में रहेगा, जो शुभ कार्यों के लिए अनुकूल माना गया है।
दिन और रात के प्रमुख योग एवं मुहूर्त
आज चतुर्दशी तिथि का समापन रात 2:28 बजे (24 जुलाई को) होगा। नक्षत्र आर्द्रा शाम 5:53 बजे तक रहेगा, जिसके बाद पुनर्वसु का प्रवेश होगा। योग व्याघात दोपहर 12:32 तक प्रभावी रहेगा, जो मिश्रित फल देने वाला माना जाता है।
प्रमुख अशुभ काल में राहुकाल दोपहर 12:26 से 2:07 तक, गुलिक काल 10:44 से 12:26 और यमघण्ट 7:21 से 9:02 के मध्य कार्य निषेध बताए गए हैं। वहीं शुभ चौघड़िया काल में सुबह लाभ और अमृत तथा शाम लाभ और शुभ के मुहूर्त उपलब्ध हैं।
ग्रहों की स्थिति और राशियों पर प्रभाव
सूर्य आज कर्क राशि में 6°49′ पर स्थित हैं और पुष्य नक्षत्र के प्रथम चरण में भ्रमण कर रहे हैं। चंद्रमा मिथुन में आर्द्रा नक्षत्र के द्वितीय चरण में गोचर कर रहा है। गुरु, बुध और शनि की युति के चलते मिथुन, कर्क और मीन राशि वालों के लिए विशेष सतर्कता आवश्यक है।
केतु के मुख आहुति काल के अनुसार, हवन और पूजन में केतु ग्रह की आहुति शुभ मानी गई है।
शिव वास और भद्रा वास का प्रभाव
पंचांगानुसार, शिव का वास श्मशान में है जो नकारात्मक ऊर्जा की ओर संकेत करता है। ऐसे में पूजन में संयम और नियम का पालन आवश्यक होगा। वहीं, भद्रा वास स्वर्ग लोक में है, जो धन-धान्य और समृद्धि का प्रतीक है।
शुभ विचार और धार्मिक संदर्भ
वेदवाक्य में कहा गया है —
“वरमेकः कुलालम्बी यत्र विश्राम्यते कुलम्”
अर्थात – अनेक संतानें यदि दुःखदायक हों तो एक श्रेष्ठ संतान ही परिवार को सहारा देने वाली होती है।
गीता के अठारहवें अध्याय के 73वें श्लोक में अर्जुन कहते हैं —
“नष्टो मोहः स्मृतिर्लब्धा त्वप्रसादान्मयाच्युत”
जो आत्मज्ञान और मोह-विनाश का द्योतक है।
दिशा शूल और यात्रा संकेत
आज उत्तर दिशा में यात्रा निषेध है। यदि यात्रा आवश्यक हो तो पान अथवा पिस्ता का सेवन कर यात्रा करें।
दैनिक राशिफल संक्षेप में:
मेष – कार्य प्रणाली में सुधार, विरोधी सक्रिय
वृषभ – रुके कार्य पूरे होंगे, मानसिक तनाव
मिथुन – विवाद व खर्च संभव, संयम रखें
कर्क – कानूनी लाभ, पदोन्नति की संभावना
सिंह – आत्मविश्वास बढ़ेगा, दूरस्थ शुभ समाचार
कन्या – रुके कार्य पूरे होंगे, शेयर से लाभ
तुला – शत्रु हानि पहुँचा सकते हैं
वृश्चिक – यात्रा सफल, निवेश अनुकूल
धनु – स्वाभिमान को ठेस संभव, लाभ के योग
मकर – व्यापार में लाभ, संयम आवश्यक
कुंभ – पुराने रोग से परेशानी, सलाह आवश्यक
मीन – धर्म में रुचि, मित्र सहयोग मिलेगा