श्रावण की कामिका एकादशी पर शिव-विष्णु की होगी कृपा, व्रत कथा सुनने मात्र से मिल सकता है मोक्ष

श्रावण मास की एकादशी तिथि पर आने वाली कामिका एकादशी का व्रत सोमवार को श्रद्धा और आस्था के साथ रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को विधिपूर्वक करने और कामिका एकादशी व्रत कथा का श्रवण करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

 

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस एकादशी का व्रत रखने से समस्त पापों का नाश होता है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। तुलसी दल, पीले पुष्प और पंचामृत से भगवान विष्णु की पूजा करने की परंपरा है, वहीं शिव भक्त भी रुद्राभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।

 

भक्तजन इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, व्रत कथा पाठ और भजन-कीर्तन करते हैं। यह दिन खासतौर पर श्रवण सोमवार के साथ होने के कारण और अधिक पुण्यदायी माना जा रहा है।