श्रवण मेले का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ, शिव महापुराण कथा का हुआ वाचन

हरिहर मिलन समिति के मीडिया प्रभारी मुकुल नंदे ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले श्रवण मेले का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा पंचमुखी मंदिर से प्रारंभ होकर शहरटी के विभिन्न मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची।

दशहरा मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों द्वारा शिवलिंगों का अभिषेक और पूजन किया गया। इसके बाद पंडित श्रवण कृष्ण शास्त्री जी ने प्रथम दिवस की शिव पुराण महाकथा का वाचन किया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धर्म लाभ अर्जित किया।

मेला स्थल पर प्रतिदिन प्रातःकाल पंडितों द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर मां नर्मदा जल से अभिषेक किया जाएगा। वहीं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।