शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ कृषि उपज का नीलामी कार्य
शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ कृषि उपज का नीलामी कार्य
छिन्दवाड़ा कुसमेली मंडी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुसमेली मंडी में नीलामी पूर्व आज सुबह 9:11मिनट में कुसमेली मंडी में शुभ मुहूर्त नीलामी कार्य विधिवत विद्वान ब्राह्मण पं. शांतनु मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ श्री गणेश लक्ष्मी पूजन उपरांत मूंग की नीलामी के साथ चालू हुआ …
प्रथम 10 kg मूंग की नीलामी 1 लाख 11 हज़ार 21 रुपये प्रति क्विंटल पर पंचवटी ट्रेडर्स में नीलाम हुयी ..
पूजन कार्य अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला , मंडी सचिव सुरेश परते, राकेश अग्रवाल, सोनू साहू, नरेश साहू, प्रतिभांष शुक्ला द्वारा किया गया
उमेश अग्रवाल, नीरज पाटनी, केदार शाह, अशोक संचेती, आशु डागा , नवनीत राठी,संजय शाह, जिग्नेश शाह, दीपू साहू, संजानन्द जैन ,दिनेश नेमा, बबलू साहू, प्रकाश साहू , अतिन गरेवाल उपस्थित थे भारी आतिशबाजी भी हुई के साथ नीलामी शुरू हुई
आज दोपहर 12 बजे मंडी में श्री वीर हनुमान जी के भोग उपरांत विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें सभी आमजन शामिल हुए।