शिवपुरी:संतुष्टि अपार्टमेंट की लापरवाही से गई मासूम की जान, सीवर में गिरने से बच्ची की मौत; अपार्टमेंट मालिक अर्जुन दीवान पर FIR
शहर के प्रतिष्ठित संतुष्टि अपार्टमेंट में रविवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें 13 वर्षीय बच्ची उत्सवी भदौरिया की खुले पड़े सीवर चैंबर में गिरकर मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ अपार्टमेंट प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि प्रशासन और दमकल विभाग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाती है।
घटना रात करीब 8 बजे की है, जब उत्सवी अपनी सहेलियों के साथ अपार्टमेंट परिसर में खेल रही थी। उसी दौरान सीवर चैंबर का ढक्कन धंस गया और बच्ची उसमें गिर गई। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की गुहार लगाई, लेकिन दमकल व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर देर से पहुंची, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 से 6 घंटे का समय लग गया।
जब तक बच्ची को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
अपार्टमेंट प्रबंधन पर गंभीर आरोप
हादसे के बाद बच्ची के पिता की शिकायत पर अपार्टमेंट मालिक अर्जुन दीवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रहवासियों का आरोप है कि अपार्टमेंट में प्रत्येक परिवार से ₹1200 मासिक मेंटेनेंस शुल्क वसूला जाता है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है।
लोगों ने बताया कि सीवर चैंबर लंबे समय से खुला और जर्जर हालत में था, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया।
देर रात तक चला विरोध प्रदर्शन
उत्सवी की मौत से आक्रोशित रहवासी रात करीब 3 बजे तक कोतवाली पर एकत्र होकर प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि दीवान परिवार के रसूख के कारण पहले कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि बच्ची की मौत को ‘दुर्घटना’ नहीं, बल्कि प्रबंधन की लापरवाही से हुई हत्या माना जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासन का रुख
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, नगर पालिका और अन्य विभागों को भी जवाबदेह ठहराने की मांग उठ रही है। बच्ची की मौत के बाद शहर में गम और आक्रोश का माहौल है।