शादी की खुशियां मातम में बदली: महाराष्ट्र की पिकअप पलटी, 20 लोग घायल, 1 महिला की मौत

पांढुरना के तिगांव-मारुड़ मार्ग पर शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि  को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाराष्ट्र की एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए हैं, वहीं एक गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान पांढुरना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 

हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार दुल्हन को ससुराल पांढुरना लेने जा  रहा था। टर्निंग के पास तेज रफ्तार के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप वाहन पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत पांढुरना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

 

पुलिस के अनुसार यह पिकअप वाहन महाराष्ट्र की थी और प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है।