शांति के हर प्रयास में भारत अपनी सक्रिया भूमिका निभाने के लिए तैयार -पीएम मोदी
शांति के हर प्रयास में भारत अपनी सक्रिया भूमिका निभाने के लिए तैयार -पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूक्रेन दौरा :-
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शुक्रवार को कीव में शहीद प्रदर्शनी में बच्चों की स्मृति को सम्मानित किया।जब दोनों नेता मिले तो सबसे पहले उन्होंने एक दूसरे को गले लगाया।इसके बाद पीएम मोदी लगातार जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखे हुए थे।
यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव पहुंचकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की से बात की उन्होंने कहा, ‘कोई भी जंग बच्चों के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी होती है।मैं जंग में मारे गए बच्चों के परिजनों के साथ हूं।मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख से लड़ने की शक्ति मिले।
पीएम मोदी ने कीव पहुंचकर यूक्रेन राष्ट्रपति से कहा की भारत हमेशा शांति के हर प्रयास में भारत अपनी सक्रिया भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
इस ही क्रम में भारत और यूक्रेन के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए।