शहर में प्रतिदिन चल रही है अतिक्रमण हटाने की मुहिम

शहर में प्रतिदिन चल रही है अतिक्रमण हटाने की मुहिम

शहर में प्रतिदिन हो अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही

ख़बर छिंदवाडा: नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही का रहा है। दल द्वारा जहां गुरुवार को 25 गुमठियों एवं हाथ ठेले को हटाया था वहीं शुक्रवार को पुनः कार्यवाही करते हुए दल ने देव होटल के सामने और मेडिकल कॉलेज के सामने लगी 15 अवैध गुमठियों एवं 6 हाथ ठेले वालों को हटाया। इसके साथ ही उन्हें अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई । उक्त कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी  मुकेश चोखे, राम बघेल, जावेद खान ,राजेश गोहिया, दुर्गेश रघुवंशी, दीपक बाघमारे, गणेश तिवारी, लोकेश भंडारे, गोविन्द चौहान एवं समस्त अतिक्रमण दल उपस्थित था ।