शहरी रिहायशी इलाके मे तेंदुए का मूवमेंट किया हिरण का शिकार
छिंदवाड़ा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक तेंदुआ ने एक हिरण का शिकार कर लिया जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। घटना के बाद वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रही है लेकिन कहीं भी किसी तरह का कोई का
इस क्षेत्र मे किसी प्रकार के निशान नही मिल पाए है,
रेंज ऑफिसर पंकज शर्मा के मुताबिक जिस तरह से हिरण का शिकार किया गया है उसे देखकर लग रहा है कि किसी वन्य प्राणी ने ही उस पर अटैक किया था। 11 सदस्यों की टीम इस पर नजर रख रही है हालांकि कहीं भी किसी तरह का कोई निशान किसी वनप्राणी का नही मिला है ।
गौरतलब है कि यहां रहने वाले मोहगावकर दम्पत्ति के मकान में देर रात एक वन्य प्राणी ने हिरण का शिकार किया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि किसी बंद प्राणी ने हिरण का पीछा किया जिसके बाद हिरण सीधे उनके मकान में आ गया और यहां बरामदे में उसने उसका शिकार कर लिया इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।

