शनिवार सुबह 8बजे तक हर्रई 2इंच से ज्यादा बारिश:जिले में पिछले साल से औसतन 205 मिमी कम बरसात
छिंदवाड़ा। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा बारिश हर्रई तहसील में दर्ज की गई, जहाँ 53.8 मिमी वर्षा हुई। वहीं सबसे कम बारिश उमरेठ तहसील में 3.4 मिमी दर्ज की गई। जिला औसत वर्षा 17.6 मिमी रही।
01 जून से 16 अगस्त 2025 तक की स्थिति देखें तो जिले में अब तक 667.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 871.9 मिमी वर्षा हुई थी। यानी इस साल अब तक औसतन 205 मिमी कम बरसात हुई है।
तहसीलवार तुलना में सबसे अधिक कमी मोहखेड़ में दर्ज हुई, जहाँ इस साल केवल 571.9 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1186.8 मिमी हुई थी। तामिया और अमरवाड़ा में भी क्रमशः 441 मिमी और 395 मिमी की कमी दर्ज की गई।
हालांकि, हर्रई और उमरेठ तहसील इस ट्रेंड से अलग रहे। हर्रई में इस साल अब तक 990.3 मिमी वर्षा हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 280 मिमी अधिक है। वहीं उमरेठ में भी इस साल की बारिश पिछले साल से करीब 76 मिमी ज्यादा दर्ज की गई।
#ChhindwaraRain
#MonsoonUpdate
#RainfallReport
#MPWeather
#ChhindwaraNews
#RainAlert
#Monsoon2025
#WeatherUpdate
#HeavyRain
#RainDeficit
#ChhindwaraMonsoon #MadhyaPradeshRain #BarishKiReport