शनिवार को शहर में जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर अमृत योजना के तहत डोम मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कारण 2 अगस्त, शनिवार को शहर के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लाइन, मोहन नगर, डब्ल्यूसीएल कार्यालय के आसपास का क्षेत्र, मांधाता कॉलोनी, मधुवन कॉलोनी, खजरी चौक, एमपीईबी कार्यालय क्षेत्र सहित वार्ड क्रमांक 05 एवं 06 शामिल हैं।निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार जल का भंडारण पहले से कर लें।