शंकराचार्य सरस्वती का कल नगरआगमन होगा:दोपहर 4बजे इमलीखेड़ा से नरसिंहपुर रोड में होगा भव्य स्वागत
छिंदवाड़ावासियों के लिए यह गौरव का क्षण है कि द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर, अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का प्रथम आगमन नगर में होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक अवसर 17 से 19 अप्रैल तक श्री नंदन हिल्स, चौखड़ाढाना में आयोजित तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा एवं मंदिर लोकार्पण समारोह के रूप में मनाया जाएगा।
देखिए वीडियो:https://youtube.com/shorts/xhI5V9TXx_A?si=26b7o9AmtdGPj2FQ
देवभूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में परमपूज्य शंकराचार्य जी भगवान शिव परिवार की प्रतिमाओं की विधिपूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। आयोजन समिति के उज्जवल सूर्यवंशी ने बताया कि स्वागत यात्रा 17 अप्रैल को शाम 4 बजे इमलीखेड़ा से प्रारंभ होगी, जो नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों से होती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी।
स्वागत स्थलों का विवरण इस प्रकार है:
इमलीखेड़ा (4:15 बजे), हनुमान मंदिर (4:20 बजे), सर्रा करण होटल (4:30), चंदनगांव बस स्टैंड (4:35), राजा की बगिया (4:40), भरतादेव रोड (4:45), पवार टी हाउस (4:50), ईएलसी चौक (4:55), राजीव भवन (5:00), पोला ग्राउंड (5:05), अनगढ़ हनुमान मंदिर (5:10), विद्या निकेतन स्कूल (5:15), फव्वारा चौक (5:20), प्रेस क्लब/गर्ल्स कॉलेज (5:25), बस स्टैंड (5:30), तिलक मार्केट (5:35), दादाजी धुनीवाले (5:40), संतोषी माता मंदिर (5:45), श्याम टॉकीज (5:50), डी नेमा (5:55), जनपद कार्यालय (6:00), रामबाग रोड (6:05), नरसिंहपुर नाका (6:10), हिंदुस्तान यूनिलीवर (6:15) और अंत में चौखड़ा चौक (6:30 बजे)।शानदार आतिशबाज़ी और श्रद्धालु स्वागत करेंगे महाराजश्री का भव्य अभिनंदन।
इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर पर नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर पूज्य शंकराचार्य जी के सान्निध्य का लाभ उठाने की अपील की गई है।