विस्फोटक सामग्री लाइसेंस के लिए 25 अक्टूबर तक करें आवेदन
विस्फोटक सामग्री लाइसेंस के लिए 25 अक्टूबर तक करें आवेदन
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा एनओसी, दीपावली एवं अन्य त्यौहारों से संबंधित 20 सेवाओं के दौरान आतिशबाजी के कब्जे एवं विक्रय हेतु अस्थायी अनुमति (15 किग्रा तक की सीमा) प्रदान की जाती है। इसकी प्रक्रिया आप दिए गए पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने दीपावली एवं अन्य त्यौहारों हेतु अस्थायी पटाखे, विस्फोटक सामग्री निर्माण, परिवहन एवं पटाखे विक्रय (15 किग्रा तक) हेतु आवेदन कर सकते है ई-सेवा पोर्टल पर विस्फोटक सामग्री लाइसेंस के लिए लॉगिन कर आवेदन 25 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री निर्माण, उपचार, परिवहन आवेदन पत्र, संबंधित थाने से प्राप्त चरित्र सत्यापन, आधार कार्ड, विगत वर्ष में जारी अस्थाई लाइसेंस आदि आवश्यक दस्तावेज एवं चालान भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दाखिल किए।मान्य होंगे ऑफलाइन चालान मान्य नहीं होंगे। संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के पश्चात नियमानुसार ऑनलाइन अधिसूचना जारी की जा सकेगी। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जाएगी।