तामिया में छात्रों के स्वास्थ्य में लापरवाही बरतने वाला अधीक्षक निलम्बित

विकासखण्ड तामिया आदिवासी बालक आश्रम अधीक्षक निलम्बित

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने आदिवासी बालक आश्रम घटलिंगा विकासखण्ड तामिया जिला छिन्दवाड़ा के अधीक्षक रक्षा कुमार डेहरिया को डाक दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी बालक आश्रम घटलिंगा में 03 बच्चों को मलेरिया होने, कर्मचारियों में सामंजस्य न होने की शिकायत की जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तामिया द्वारा की गई। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तामिया द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में शिकायत सही पाई गई। संस्था के अधीक्षक रक्षा कुमार डेहरिया को पदस्थ करने का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की विधि (1) (2) (3) के विरुद्ध प्रवासी आचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए रक्षा कुमार डेहरिया, अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम घटलिंगा विकासखंड तामिया को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 की उपनियम (2) में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में अधीक्षक रक्षा कुमार डेहरिया का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई नियुक्त किया गया है। निलंबन अवधि में अधीक्षक डेहरिया को नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता होगी।