वन विभाग के तबादले; छिंदवाड़ा के 3 एस.डी.ओ और रेंजर के तबादले,देखिए पूरी सूची
प्रशासनिक कार्यों में प्रभावशीलता लाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने वन विभाग में पदस्थ सहायक वन संरक्षक और रेंजर के तबादले आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत संबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।इसमें छिंदवाड़ा के एस डी ओ सहायक विजेंद्र खोपरागढ़े,भरत सोलंकी,एच सी बघेल का तबादला किया गया है।वही रेंजर हेमंत भार्गव का तबादला किया गया है।