लोकसभा में छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू का सवाल, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दिए जवाब
लोकसभा के मानसून सत्र में बुधवार को छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने संचार संसाधनों की गंभीर समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रश्न पूछे।
प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंत्री को बीच में रोकते हुए कहा – “सांसद मध्यप्रदेश से हैं”, जिस पर सिंधिया ने जवाब दिया – “सांसद मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से हैं।”
3.57 लाख मोबाइल नंबर काटे गए
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर अब तक 3.57 लाख मोबाइल नंबर बंद किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा कनेक्शन राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल के हैं।
82 लाख संदिग्ध कनेक्शन खत्म
मंत्री ने कहा कि “अस्त्र” नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स टूल से 82 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन भी पुनः सत्यापन में असफल होने के बाद काट दिए गए हैं।
सख्त KYC व्यवस्था लागू
अब सिम कार्ड के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन, पॉइंट ऑफ सेल का पंजीकरण, भौतिक पते का सत्यापन अनिवार्य होगा। उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई और पीओएस ब्लैकलिस्ट करने का प्रावधान भी किया गया है।
वर्षों बाद छिंदवाड़ा सांसद को मिला मौका
30 जुलाई को हुए प्रश्नकाल में 20 सवाल रखे गए थे। सबसे पहला सवाल बंटी विवेक साहू ने किया।
छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के लोगों ने लोकसभा चैनल पर इसे लाइव देखा।