लॉन में लगी आग,12 लाख रुपए का सामान जलकर खाक,पुलिस जांच में जुटी। वीडियो देखें

लॉन में लगी आग,12 लाख रुपए का सामान जलकर खाक,पुलिस जांच में जुटी।

वीडियो देखें-:https://youtube.com/shorts/sE9Q9OLrn6M?si=ZHGbmiZecpfzj_2j

ख़बरछिन्दवाड़ा:दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार की रात को नरसिंहपुर रोड के सुमन मैरिज लॉन आग लग गई।  घटना की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने घटना स्थल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। धरमटेकडी पुलिस ने बताया कि सुमन मैरिज लॉन के गोडाउन में रखा टेंट का सामान जल गया है। टेंट हाउस के संचालक के मुताबिक 10लाख रुपए का सामान जल गया है।आग की चपेट में टेंट परदे सहित अन्य सामान आ गए है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी।