लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनी थी यह देशभक्ति फ़िल्म
लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनी थी यह देशभक्ति फ़िल्म
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भारत के सशक्त नेताओं में गिनती होती थी साल 1965 में उन्होंने देश को ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा भी दिया था।यह वो समय था जब देश पाकिस्तान के साथ युद्ध जीत लिया था।इसी साल लाल बहादुर शास्त्री ने दिग्गज एक्टर और फिल्मनिर्माता मनोज कुमार को एक ऐसी फिल्म बनाने की सलाह दी थी जिसमें भारतीय किसान और देश के जवान के तने बाने को बुनकर देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत हो मनोज कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री की सलाह को स्वीकार कर लिया और एक ऐसी फिल्म की कहानी लिख दी जिसने भारत की फ़िल्म जगत में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली।वह फ़िल्म थी ‘उपकार’इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का प्रभाव आज भी भारतीय सिनेमा और दर्शकों नज़र आता है।यह फिल्म लाल बहादुर शास्त्री के दिए नारे ‘जय जवान, जय किसान’ पर ही आधारित थी, जिसमें सेना और किसान दोनों को देश के महत्त्वता को बताया गया है।
इसमें जीतने किरदार ने अभिनय किया वह अभिनेता आज तक जीवंत है जो आज भी लोगों के दिल को छू जाती है।
