लालबाग का बादशाह, छिन्दवाड़ा के महाराजा, मोहन नगर के राजा, परतला के महाराजा की आज किस समय होगी विदाई और कहां होगा विसर्जन जानें

लालबाग का बादशाह, छिन्दवाड़ा के महाराजा, मोहन नगर के राजा, परतला के महाराजा की आज किस समय होगी विदाई और कहां होगा विसर्जन जानें

अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को श्रीगणेश मूर्तियों का विसर्जन का क्रम प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में बुधवार को लालबाग के बादशाह, छिंदवाड़ा के महाराजा, मोहन नगर के राजा की विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को भव्यता से निकाली जाएगी। लालबाग के बादशाह स्टार नवयुवक मंडल द्वारा स्थापित लालबाग के बादशाह की प्रतिमा की विसर्जन की शोभायात्रा आज दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी। समिति के जसपाल सिंह ने बताया कि शोभायात्रा में जबलपुर का प्रसिद्ध ढोल, उज्जैन से भोले की बारात, सोनाखार का शिव तांडव ग्रुप के सदस्य अपनी प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा में लाइटिंग भी आकर्षण रहेगी। छिंदवाड़ा के महाराजा: गणराज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थापित छिंदवाड़ा के महाराजा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आज गुरैया नाका से लगभग दोपहर 1 बजे से 1:30 के बीच निकलेंगी। महाराजा के लिए इस बार  आदि योगी रथ का निर्माण समिति सदस्यों द्वारा किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही मातृशक्तियों. ग्रुप द्वारा ढोल के साथ महाराजा की स्तुति की जाएगी। मोहन नगर का राजा श्री गणेश सेवा समिति द्वारा स्थापित किए जाने वाले मोहन नगर के राजा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा मोहन नगर स्थापन स्थल से प्रारंभ होगी। सिंधु युवा संगठन के मुक्कू लालवानी ने बताया कि शोभायात्रा बस स्टैंड, फव्वारा चौक से वापस बस स्टैंड, पुराना बैल बाजार चौक होते हुए छोटा तालाब पहुंचेगी। इस वर्ष विसर्जन शोभायात्रा में बालाघाट का प्रसिद्ध धमाल और रॉक डीजे विथ लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। वही परतला के महाराजा परतला के महाराजा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आज निकाली जाएगी। समिति के धीरज सूर्यवंशी ने बताया कि चल समारोह में आकर्षक आतिशबाजी, नागपुर की प्रसिद्ध लाइटिंग, घोड़े और ऊंट भी शोभा यात्रा में शामिल होंगे आदिवासी नृत्य दल, मंडला का अखाड़ा आकर्षण रहेंगे। नागपुर के प्रसिद्ध मातृशक्तियों का ढोल ग्रुप और परतला के महाराजा के शोभायात्रा में शामिल होंगे

आपको बता दे की सभी शोभा यात्रा लगभग 1 बजे से 2 बजे के बीच निकलेगी और शहर के सभी प्रमुख चौराहा से होती हुई शोभा यात्रा छोटा तालाब विसर्जन स्थल पहुंचेगी जहां प्रशासन ने विसर्जन स्थल पर प्रतिमा विसर्जन के लिए पर्याप्त व्यवस्ता की है जिसमें क्रम से मध्य रात्रि तक सभी मूर्ति का विसर्जन हो जायेगा।