लालबाग का बादशाह और मोहन नगर के राजा का हुआ मिलन

लालबाग का बादशाह और मोहन नगर के राजा का हुआ मिलन

बादशाह और राजा का मिलन वीडियो देखें-https://youtu.be/5K7tzeVQ3c4?si=Uf104VW7FVChJU3U

अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को श्रीगणेश मूर्तियों का विसर्जन का क्रम प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में बुधवार को लालबाग के बादशाह और मोहन नगर के राजा की विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को भव्यता से निकाली लालबाग के बादशाह स्टार नवयुवक मंडल द्वारा स्थापित लालबाग के बादशाह की प्रतिमा की विसर्जन की शोभायात्रा आज दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई इसी प्रकार  मोहन नगर का राजा श्री गणेश सेवा समिति द्वारा स्थापित किए जाने वाले मोहन नगर के राजा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा मोहन नगर से प्रारंभ हुई इस ही बीच लालबाग के बादशाह और मोहन नगर का राजा की शोभा यात्रा गर्ल्स कालेज के सामने दोनों मूर्ति का मिलन हुआ यह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा यह पर  आतिशबाजी हुई।शोभायात्रा में बालाघाट का प्रसिद्ध धमाल और रॉक डीजे विथ लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा ।