लालच में आया अस्पताल,बिना जरुरत के कर दी एंजियोप्लास्टी दो की मौत
लालच में आया अस्पताल,बिना जरुरत के कर दी एंजियोप्लास्टी दो की मौत
लालच में आया अस्पताल,बिना जरुरत के कर दी एंजियोप्लास्टी दो की मौत
गुजरात में एक अस्पताल में दो मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था। इसके बाद 19 मरीजों को अस्पताल लाया गया। यहां सभी लोगों की एंजियोग्राफी की गई। आरोप है कि अस्पताल ने सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी। मगर इसकी जानकारी नहीं दी। अब इनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है।
अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के दो लाभार्थियों की एंजियोप्लास्टी के बाद मौत हो गई जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की।
मृतकों के स्वजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने सभी को अंधेरे में रखा और सरकारी योजना के तहत चिकित्सा बिल बढ़ाने के लिए जल्दबाजी में एंजियोप्लास्टी की। इस बीच गुजरात सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। ख्याति मल्टीस्पेशिएल्टी अस्पताल प्रशासन को मेहसाणा जिले के बोरीसणा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया था। इसके बाद 19 मरीजों को यह कहकर अहमदाबाद स्थित अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था कि उनकी एंजियोग्राफी करनी पड़ेगी।और बिना बताए उनकी एंजियोप्लास्टी भी कर दी गई। जसमें से दो लोगों की जान चली गई।