लाडली बहना योजना पर भ्रामक बयान देना पड़ा भारी संजय राऊत पर एफ.आई.आर दर्ज
लाडली बहना योजना पर भ्रामक बयान देना पड़ा भारी संजय राऊत पर एफ.आई.आर दर्ज
मध्य प्रदेश पुलिस ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के खिलाफ राज्य सरकार की प्रमुख लाडली बहना योजना पर कथित रूप से भ्रामक बयान देने के लिए एफ.आई.आर दर्ज की गई है।कुछ दिन पूर्व संजय राउत ने लाडली बहना योजना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था ओर कहा था कि लाडली बहना योजना बंद कर दी गई है और आगे पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आएं और हजारों-लाखों करोड़ की योजनाओं की घोषणा की, पैसा कहां से लाएंगे? उन्होंने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस योजना को बंद कर दिया गया है।जिसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने भी उन पर पलटवार किया ओर कहा था “संजय राउत जरा मध्यप्रदेश आकर देखे जब से लाडली बहना योजना प्रारंभ हुई है, तब से लगातार हर महीने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में सम्मान की यह राशि भेजी जा रही है।महाराष्ट्र चुनाव में हार के भय से उद्धव की पार्टी बहनों को बरगलाना चाहती है, बहनें ही इस चुनाव में इसका उत्तर देंगी।निश्चित रूप से महाराष्ट्र में भी यह योजना महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम सिद्ध होगी.”
पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल ने पीटीआई को बताया कि भाजपा की महिला मोर्चा जिला इकाई की अध्यक्ष वंदना जाचक और उपाध्यक्ष सुषमा चौहान द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भोपाल अपराध शाखा ने आज शाम मामला दर्ज किया।
आप को बता दे कि इस बयान के बाद से हर जगह पर महिला में लाड़ली बहना की चर्चा हो रही थी।