युवक ने लाखो की जमीन मात्र 1₹ में क्यों बेच दी,जानिए पूरी कहानी
लाखो की जमीन मात्र 1₹ में व्यक्ति ने क्यों बेच दी,जानिए पूरी कहानी
छिंदवाड़ा मे शहर के मध्य की बेशकीमती जमीन को एक बड़े दल वाले व्यक्ति ने लाखो रुपए की जमीन सिर्फ 1रुपए में बेच दी थी।
छिंदवाड़ा के राजपाल चौक में मां के आठवें स्वरूप महागौरी का मंदिर हैं।मनोकामनेश्वरी महागौरी मंदिर समिति के आशीष साहू ने बताया कि चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि 13 मार्च सन 2009 में महागौरी मंदिर की स्थापना की गई थीं। इससे पहले समिति 7 साल तक पंडाल में दुर्गा जी पूजा की।
इसके बाद समिति के सदस्यो को विचार आया कि मां के मंदिर का निर्माण किया जाए।मंदिर निर्माण के लिए जमीन तलाशनी शुरू की तो पड़ोस में एक 660फिट का खाली प्लाट मिला। मंदिर के लिए चिन्हित प्लॉट मोहखेड़ के जागीरदार गंगाधर राव पेठे के नाम पर मिला।समिति के सदस्य जब उनसे मिलने पहुंचे तो उनको इस प्लॉट की जानकारी ही नहीं थी । उन्होंने 1रुपए के स्टाम्प पर समिति को बेच एल दी। इसके बाद समिति ने आठवें वर्ष में यहां मां के आठवें स्वरूप माता महागौरी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।