“लाउडस्पीकर और खुले मांस विक्रय पर लगी रोक बेअसर, नागरिकों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन”
छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग और खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश के बावजूद इन नियमों के उल्लंघन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी के विरोध में सोमवार को नागरिक संरक्षण समिति ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित था, जिसमें धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध तरीके से बज रहे लाउडस्पीकर और सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मांस की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। समिति का कहना है कि सरकार द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में पारित प्रस्तावों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपते समय समिति के प्रमुख अजय सिंह राजपूत के साथ संदेश सूर्यवंशी, नीरज सिंह चौहान, अभिषेक श्रीवास्तव, नवीन सूर्यवंशी, रमन भारद्वाज, अभिषेक ठाकुर और अंकित सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि संबंधित नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।समिति का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो नागरिक स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
