लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट गोवर्धन पूजा शुरू हुई, शाम को होगा भंडारा।

लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट गोवर्धन पूजा शुरू हुई, शाम को होगा भंडारा।

ख़बर छिन्दवाड़ा:आज छिंदवाड़ा में अलग अलग स्थानों में अन्नकूट गोवर्धन पूजा का आयोजन हो रहा है।जिसे पौराणिक परम्परगत तरीके से शहरवासी अन्नकूट का पूजन किया जा रहा है इस ही क्रम में टाउन हाल में परम संतोषी लक्ष्मीनारायण मंदिर में अन्नकूट गोवर्धन पूजा की गई। पंडित जी ने बताया कि भगवान कृष्ण ने इंद्र देवता का अहंकार खत्म करने उंगली में गोवर्धन पर्वत उठाया था। परम संतोषी लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुड़े राम कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले 20 वर्ष से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।आज शाम को यहां भंडारे वितरित किया जायेगा।