रोजगार का सुनहरा अवसर 11 नवंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का होगा आयोजन
रोजगार का सुनहरा अवसर 11 नवंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का होगा आयोजन
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा में 11 नवंबर 2024 को एक दिवसीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित
एक दिवसीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा में 11 नवंबर 2024 को किया जाएगा। यह मेला कलेक्टर कौशल विकास निदेशालय मध्य प्रदेश की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कमिंस टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, देवास (50 पद), एस.के. ऑटोमोबाइल्स, छिंदवाड़ा (5 पद) और वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, भोपाल (50 पद) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। यह मेला 18 से 25 वर्ष के आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आया है। चयनित उम्मीदवारों को अन्य सुविधाओं के साथ 7,700 से 12,060 रुपये प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर को सुबह 10 बजे सभी मूल प्रमाण पत्र और बायोडाटा/सीवी के साथ साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। भर्ती प्रक्रिया अप्रेंटिसशिप नियमों और कंपनियों की शर्तों के अनुसार की जाएगी। भागीदारी के लिए यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।