रेलवे ट्रैक पर क्रैक हो या गैस पाइप लाइन में छेद, ढूंढ निकालेगा यह ड्रोन
रेलवे ट्रैक पर क्रैक हो या गैस पाइप लाइन में छेद, ढूंढ निकालेगा यह ड्रोन
आईआईटी इंदौर की टीम ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो दूर के हिस्सें जहा पहुंच में दिक्कत आती है ऐसे स्थान स्थित गैस और पानी पाइप लाइन में टूट या दरार, ब्रिज, रेलवे ट्रैक पर आने वाले दरार व् क्रैक का आसानी से पता लगाने के लिए एक खास तरह के ड्रोन का डिजाइन किया है।इस ड्रोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लैंड टूल्स की मदद से बनाया गया है जो आज के परिवेश में काफ़ी उपयोगी सिद्ध होगा इसका उपयोग दुर्गम क्षेत्रों में आने वाली समस्या से छूटकरा मिल जाएगा और किसी बड़ी अनहोनी से पहले अलर्ट कर देगा।
हमनें अक्सर देखा है कि दूर-दूराज क्षेत्र में यदि किसी पाइप लाइन में कोई लीकेज ब्रिज में दरार या रेलवे ट्रैक में क्रैक होता है तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी इसकी सूचना पहुँचने में काफ़ी समय लग जाता है। इन समस्या को देखते हुए इन्दौर आईआईटी की टीम ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो दूर दराज के क्षेत्र में स्थित विभिन्न प्रकार की पाइपलाइन के साथ ही सड़क ब्रिज, रेलवे ट्रैक पर क्रैक या दरार आए तो तुरंत अलर्ट भेज देगा।इसके लिए ना ही किसी व्यक्ति को जांच पड़ताल करना है, न ही किसी तरह के अन्य प्रयास करने हैं ड्रोन में लगा सिस्टम ग्राउंड में आई समस्या का विस्तार से जानकारी दे देगा आने वाले समय में इसका उपयोग हर विभागों के लिए उपयोगी होगा। इस तकनीक का प्रयोग करते हुए ही आसानी से तमाम तरह की जगह पर निगरानी रखी जा सकती है और अलर्ट मैसेज भी संबंधित विभाग को भेजा जा सकता है।