रेलवे की बड़ी सौगात: पेंचवैली एक्सप्रेस अब नैनपुर तक, सिवनी-बैतूल पैसेंजर भी बैतूल तक विस्तारित

सिवनी। सिवनी, नैनपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए पेंचवैली एक्सप्रेस (19343/19344) को अब नैनपुर तक विस्तारित करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही सिवनी-बैतूल पैसेंजर (59396/59395) को बैतूल तक नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है।
पेंचवैली एक्सप्रेस अब इंदौर से नैनपुर तक

रेलवे बोर्ड द्वारा 12 जून को जारी आदेश के अनुसार, अब पेंचवैली एक्सप्रेस इंदौर से नैनपुर तक चलेगी। इस ट्रेन का रूट निम्नानुसार होगा:

ट्रेन क्रमांक 19343 (इंदौर-नैनपुर)

इंदौर से प्रस्थान: दोपहर 1:05 बजे

बैतूल: रात 12:01 बजे

आमला: 12:35 बजे

छिंदवाड़ा: सुबह 3:20 बजे

सिवनी: सुबह 5:00 बजे

नैनपुर आगमन: सुबह 6:30 बजे

ट्रेन क्रमांक 19344 (नैनपुर-इंदौर)

नैनपुर से प्रस्थान: शाम 7:00 बजे

सिवनी: रात 8:23 बजे

छिंदवाड़ा: रात 10:30 बजे

आमला: रात 2:15 बजे

बैतूल: रात 2:45 बजे

इंदौर आगमन: दोपहर 12:45 बजे (अगले दिन)

इस विस्तार के साथ अब नैनपुर और बैतूल से आगे यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

🚉 सिवनी-बैतूल पैसेंजर अब आमला नहीं, सीधे बैतूल तक

वहीं सिवनी-बैतूल पैसेंजर ट्रेन को भी अब आमला से आगे बढ़ाकर बैतूल तक चलाने की स्वीकृति दी गई है:

ट्रेन क्रमांक 59396 (सिवनी-बैतूल)

सिवनी से प्रस्थान: सुबह 5:30 बजे

छिंदवाड़ा: सुबह 7:10 बजे (रवाना 8:00 बजे)

आमला: सुबह 11:30 बजे (रवाना 11:50 बजे)

बैतूल आगमन: दोपहर 12:35 बजे

ट्रेन क्रमांक 59395 (बैतूल-सिवनी)

बैतूल से प्रस्थान: शाम 4:00 बजे

आमला: 5:02 बजे

छिंदवाड़ा: रात 8:40 बजे

सिवनी आगमन: रात 10:30 बजे

इस ट्रेन के लवारी और भोमा स्टेशनों पर भी ठहराव रहेगा, जिससे ग्रामीण यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।