रील बनाते समय छत से नीचे गिरी लड़की, रील हुई वायरल
रील बनाते समय छत से नीचे गिरी लड़की, रील हुई वायरल
वायरल वीडियो देखें :
https://youtube.com/shorts/KWD1U9w7zEU?si=eMGZhdCbrqpxaHB0आजकल रील्स का ऐसा जुनून छाया हुआ है कि लोग अपनी जान तक दांव पर लगाने से नहीं डरते है।सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाह में इन्हें इतना दीवाना बना देती है की लोग अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं।अपनी जान की परवाह किए बिना अजीबो-गरीब स्टंट करने लगे हैं।कभी कोई ऊंचाई से कूदने की कोशिश करता है, तो कभी कोई बाइक पर खतरनाक करतब करते दिखता है।तो कोई ट्रेन के गेट में रील बना रहा है।रील्स बनाना गलत नही हैं चिंता की बात तब होती है।जब ये जानलेवा हो जाएं, तो चिंता की बात हो जाती है।ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की एक गाने पर छत पर रील बना रही थी तब ही दूसरी लड़की इसमें एक गलती कर देती है कि वह लड़की का हाथ नहीं पकड़ पाती और लड़की सीधे छत से नीचे गिर जाती है इस रील को जो भी देख रहा है वह ऐसे रील बनाने के लिए सोशल मीडिया में मना कर रहे है।