रिहायशी इलाके में बड़ा हादसा टला: छिंदवाड़ा के इतवारी बाजार में कपड़े के शोरूम में आग:वीडियो देखिए
छिंदवाड़ा: शहर के व्यावसायिक क्षेत्र इतवारी बाजार में बीती देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। इतवारी बाजार के रिहायशी क्षेत्र में स्थित ‘एंजिल आर्ट’ कपड़े के शोरूम की दूसरी मंजिल में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
तत्परता से टली दुर्घटना
आग की लपटें देखकर पास के दुर्गा पंडाल में मौजूद लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाई। उन्होंने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ नगर निगम की 3 दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। पुलिस और निगम की त्वरित कार्रवाई और मुस्तैदी के कारण आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे यह रिहायशी इलाके में फैलने से बच गई।https://youtube.com/shorts/6iemdtdLPlM?si=vPElH0nO_qKiNVi2
मामूली नुकसान की आशंका
यह घटना एक बार फिर रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्रों में सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। हालांकि, दमकल टीम की तेजी से आग पर काबू पाने के कारण, शोरूम मालिक के लगभग 1 लाख रुपये के सामान के नुकसान की ही जानकारी सामने आई है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण एक बड़ा नुकसान होने से टल गया। कोतवाली टी आई आशीष धुर्वे,ट्रेफिक टी आई राकेश तिवारी एवं पुलिस टीम मौजूद रही।