राष्ट्रीय प्रेस क्लब दिवस:पत्रकारों को स्वतंत्र होकर कार्य करना चाहिए:आर एस वर्मा

राष्ट्रीय प्रेस क्लब दिवस:पत्रकारों को स्वतंत्र होकर कार्य करना चाहिए:आर एस वर्मा

राष्ट्रीय प्रेस क्लब दिवस:पत्रकारों को स्वतंत्र होकर कार्य करना चाहिए:आर एस वर्मा

प्रेस क्लब की बैठक में युवा पत्रकारों को मिला मार्गदर्शन

ख़बर छिन्दवाड़ा:छिंदवाड़ा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब छिंदवाड़ा ने कार्यक्रम आयोजित किया। युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आर एस वर्मा ने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र होकर कार्य करें और सही व प्रमाणिक खबरें जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि खबर के सभी पहलू पाठकों तक पहुंचें, इसका ध्यान खबर लिखते समय पत्रकार रखें। इस मौके पर प्रेस क्लब में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे की अध्यक्षता में हुए आयोजन में श्री आर एस वर्मा के साथ सर्वश्री वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश जैन, राकेश प्रजापति, राजेश करमेले, अजय द्विवेदी ने भी युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। सभी ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर सही सूचनाएं आमजनों तक पहुंचाने का कार्य करें। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्य राजेश सनोडिया, अमित द्विवेदी, जाहिद खान, पवन शर्मा, राजेश दीक्षित, संदीप सिंह चौहान, आशीष मिश्रा, अनुरूप सिंह तोमर, देवेंद्र गोपी ठाकुर, मनीष गडकरी, अजय ब्रम्हवंशी, शाश्वत शर्मा, श्याम साहू, नीरज सिंह चौहान, सावन पाल, शक्ति दुबे सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब सचिव गिरीश लालवानी ने किया।

बैठक में लिए विभिन्न निर्णय

प्रेस क्लब में रविवार को हुई बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए। जिसमे सामाजिक गतिविधियां, सांस्कृतिक गतिविधियां और समय समय पर पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इससे पत्रकारों को नए युग की पत्रकारिता से रु-ब-रु होंगे। इसी तरह विपरीत परिस्थितियों में पत्रकारों को हर संभव मदद की जाएगी।

पूर्व अध्यक्ष ने दी राशि

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आरएस वर्मा ने क्लब के पत्रकार हित के लिए 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। वही राजेश करमेले, अजय द्विवेदी, अनुरूप तोमर सहित सभी पत्रकारों ने एकजुट रहकर कार्य करने लिए कहा। वही पत्रकारों के हित को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द सीएम से मुलाकात करेगा।