रामलीला मंच पर राम और रावण में हो गई असली की लड़ाई,अब वीडियो हुआ वायरल
रामलीला मंच पर राम और रावण में हो गई असली की लड़ाई,अब वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा रोज की तरह शाम से रामलीला का मंचन चल रहा था जिसमें अंतिम दिन की रामलीला का मंचन किया जा रहा था जिसमें राम और रावण का युद्व का समय चल रहा था इस ही वक्त कुछ देर तो मंचन में सब सही चल रहा था अपने किरदार अनुसार अभिनय हो रहा था मगर अचानक रावण का रोल निभाने वाले सच में ही लड़ाई करना शुरू कर दी इस घटना को देखते हुए मंच पर अन्य कलाकार बीच बचाब में आ गए अब इसका वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है
इस पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है
देखें वायरल वीडियोhttps://youtu.be/Q9yo0y_1iw4?si=iW7H8VvOFzH1ypEc