रामलीला मंच: दशरथ के किरदार को आया अटैक: अभिनय करते-करते 73 वर्षीय कलाकार अमरेश महाजन का निधन

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान मैदान में मंगलवार रात रामलीला के मंच पर ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ शिबू (73 वर्ष), जो पिछले चार दशकों से रामलीला के अहम पात्र निभा रहे थे, अभिनय के दौरान अचानक गिर पड़े और हमेशा के लिए जीवन रंगमंच से विदा हो गए।

करीब रात साढ़े आठ बजे राजा दशरथ दरबार का दृश्य चल रहा था। इस बार महाजन, जो वर्षों से रावण की भूमिका में दर्शकों का दिल जीतते रहे थे, दशरथ का अभिनय कर रहे थे। उनका संवाद और दमदार आवाज़ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही थी कि तभी वे मंच पर बेसुध होकर गिर पड़े। साथी कलाकारों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई। अमरेश महाजन का जीवन रामलीला से गहराई से जुड़ा रहा। चौगान की रामलीला उनके बिना अधूरी मानी जाती थी। मंचन शुरू होने से पहले ही उन्होंने कहा था कि यह उनकी आखिरी रामलीला होगी। किसे पता था कि यही अभिनय उनका अंतिम पड़ाव साबित होगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी आवाज़ और अद्भुत अभिनय अब चौगान में भले ही न सुनाई दे, लेकिन उनकी यादें और परंपरा सदैव जीवित रहेंगी।