राममंदिर केस के वकील जैन 11 अप्रैल को छिंदवाड़ा में:महावीर जयंती पर देंगे संबोधन
अयोध्या में रामलला मंदिर से जुड़े ऐतिहासिक मामले में हिन्दू पक्ष की सशक्त पैरवी कर देशभर में पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का आगमन 11 अप्रैल को छिंदवाड़ा में होने जा रहा है। वे सकल जैन समाज द्वारा आयोजित 2624वें भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विशेष धर्मसभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह आयोजन शुक्रवार रात 8 बजे, छोटी बाजार स्थित तारण भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक विशाल जैन ने बताया कि धर्मसभा में विष्णु शंकर जैन भगवान महावीर के अहिंसा के सिद्धांत और भारतीय सनातन संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।विष्णु शंकर जैन न केवल राममंदिर मामले में, बल्कि ज्ञानवापी, मथुरा और संभल जैसे धार्मिक विषयों में भी हिन्दू पक्ष की ओर से प्रभावशाली वकालत कर रहे हैं।
अहिंसा दौड़ से होगी महोत्सव की शुरुआत
महोत्सव के प्रारंभिक कार्यक्रम के रूप में 7 अप्रैल रविवार सुबह 6 बजे से अहिंसा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ छोटी बाजार से प्रारंभ होकर गोलगंज, फव्वारा चौक, इंदिरा तिराहा और अंबेडकर चौक से होते हुए गुलाबरा जैन मंदिर पहुंचेगी।
इस दौड़ का उद्देश्य भगवान महावीर के अहिंसा और शांति के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। इसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।