रामनवमी शोभायात्रा: छोटी बाजार में राजस्थानी लोकनृत्यों और भव्य झांकियों का अद्भुत संगम

छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर से रामनवमी के पावन अवसर पर निकली शोभायात्रा इस वर्ष भी भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। करीब 150 वर्षों से चली आ रही इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बने राजस्थान से आए कलाकार, जिन्होंने राजस्थानी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। वहीं महाराष्ट्र से आए दल ने भी पारंपरिक नृत्य के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

रविवार को निकाली गई शोभायात्रा छोटी बाजार से प्रारंभ होकर मेन रोड, गोलगंज, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, बुधवारी बाजार, श्री बड़ी माता मंदिर, पुराना पावर हाउस और गणेश चौक होते हुए पुनः छोटी बाजार पहुंची।

 

यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता और पवनपुत्र हनुमान जी की भव्य और मनोहारी झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर झांकी में धार्मिक भावनाओं की झलक और कलात्मकता का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।इसके अतिरिक्त श्री तुलसी रामायण संकीर्तन मंडल, संगीत रामायण मंडल और सत्य धर्म मंडल की झांकियों ने भी भक्तों को भावविभोर कर दिया। पूरे नगर में राम नाम के जयघोष और भक्ति रस का वातावरण छाया रहा।

नगरवासियों ने शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत कर इसे ऐतिहासिक और यादगार बना दिया। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।